रायसेन (मध्यप्रदेश)। उदयपुरा नगर में बीती रात दो अपराधिक घटनाएं हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात आरोपी चिन्नू राजपूत निवासी उदयपुरा रात करीब 8:30 बजे दलित महिला के घर में घुसा और उसके साथ गाली गुप्तार कर छेड़छाड़ की और महिला को धमकी दी दलित महिला ने थाने पहुंच कर चिन्नू राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई जिस पर थाना प्रभारी त्रयम्बक सप्रे ने आरोपी चिन्नू राजपूत के खिलाफ धारा 456, 323, 294, 354, 506 आई पी सी तथा 3 (1द,ध ),3(2VA),3(1ब i),SC/ST Act के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बही दूसरी तरफ एक अन्य आपसी मारपीट की घटना मैं उदयपुरा स्थित बगीचा मे फरियादी शेख बसीम और उसके चचेरे भाई ताहिर और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हुआ जिसमें ताहिर ने उमर को थप्पड़ मार दिया था। उसी बात को लेकर शनिवार की रात्रि में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। फरियादी शेख वसीम S/O शेख अलीम उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 उदयपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी नईम,इमरान, सोहेल,पर धारा 323, 294, 506 आई.पी.सी. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। एवं फरयादी मोहम्मद नईम S/O अब्दुल रशीद निवासी उदयपुरा की रिपोर्ट पर वसीम अरबाज शमीम के विरुद्ध धारा 323 294 506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं उदयपुरा थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों पर काउंटर केस कायम कर जांच की जा रही है।
- रिपोर्ट :- आशीष रजक