छत्तीसगढ़ में गांजा की तस्कर दिन प्रतिदिन हावी होते नजर आ रहे है, अन्य राज्य से बड़े पैमाने में गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार चला रहे हैं,इसी दौरान अंतराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है,जिनसे एक कार व 11 कि.ग्रा .गांजा जब्त किया गया है, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है.
पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में पिछले 02 दिनों से जारी अवैध मादक पदार्थ रखने वालों व उनका व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के अभियान के तहत बुधवार को साइबर सेल की मदद से रतनपुर थाना पुलिस के द्वारा दो अलग – अलग गाड़ियों में गांजा लेकर जाने की सूचना पर केन्दा मार्ग , लखनीदेवी कोटा मार्ग व कोरिया जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी लगाई गई | दोपहर में लगभग 02.30 बजे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की कार बेलतरा वाशरी के पास पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी,जिसे बेलतरा से 02 किलोमीटर आगे घेराबंदी कर रतनपुर पुलिस की दो टीमों द्वारा ग्रामीणों व ट्रक वालों की मदद से पकड़ा गया, कार में तीन युवक सवार थे , कार की तालाशी लेने पर पीछे की दोनों सीट के बीच एक सफेद रंग के बारे में 11 कि.ग्रा . गांजा मिला
ओडिशा से जुड़े हैं तार
जिसके संबंध में कार में बैठे तीनों युवकों से पुछताछ की गई तो उन्होंने उड़ीसा से गांजा लाना बताया । तीनों आरोपियों को मौके पर ही धारा -20 बी NDPS की कार्यवाही कर गांजे को जप्त कर थाना लाया गया। पकड़े गए आरोपियों में मनोज यादव पिता गणेश यादव निवासी बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश जो पूर्व में भी उड़ीसा राज्य में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चूका है, नुकेश्वर प्रसाद चंद्रा पिता बालकृष्ण चंद्रा उम्र 31 साल निवासी बेलादुला जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा और आशिष चंद्रा पिता छोटेलाल चंद्रा उम्र 22 साल निवासी चिकनीडीह थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार, एक बिना नम्बर की, कार तीन मोबाईल फोन, 11 किग्रा . गांजा कीमती लगभग 66000 रु जब्त किया गया है
वही पुलिस आरोपियों के संबंध में उनके निवास स्थान के थानों से संपर्क कर उनके पूर्व के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी ली जा रही है , ताकि गांजा तस्करी के इस अंर्तराज्यीय गिरोह के बाकी सबस्यों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके । रतनपुर पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह , ए एस आई . हेमंत सिंह , प्र.आरक्षक अशोक मिश्रा व आरक्षक रामलाल सोनवानी शामिल रहे वही आरोपियों के मोबाईल नम्बर से उनके उड़ीसा के कनेक्शन की तलाश की जा रही है ।
रिपोर्ट: प्रकाश झा