कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल , सुनी समस्याएं – NewsKranti

कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल , सुनी समस्याएं

admin
By
admin
4 Min Read

राजगढ :: बीते दिन बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, ने राजगढ़ विकासखंड के दुरुस्त ग्राम माथनिया पहुंचकर रात्रिकालीन चौपाल लगाई|
और आपको यह भी बता दें कि नरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि विश्राम किया| ग्रामवासी कलेक्टर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए,

ग्राम वासियों ने साफा बांधकर और श्रीफल व साफी पहनाकर कलेक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया|
ग्रामीणजन ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई कलेक्टर द्वारा सभी समस्याओं के निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों से जवाब चाहा|
उन्होंने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए|

इस दौरान एस. डी. एम. सुश्री पल्लवी वैद्य, तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे|ग्राम माथनिया सार्वजनिक स्थान पर लगी रात्रि चौपाल में ग्रामीण जन ने एक… होकर मांग की कि उनका ग्राम माथनिया मोहनपुरा डैम के पानी से गिरा है, गांव में आने के लिए सड़क नहीं है, कच्चे रास्तों और खेतों से होकर आते हैं|
रास्ता डूब में आ गया है उन्होंने कहा कि उनके खेत डेम के दूसरी तरफ है|

- Advertisement -

अतः उन्हें मकानों का मुआवजा देकर खेतों के पास बसाया जाए| कलेक्टर ने ग्रामीणजन की मांग को गंभीरता से सुनकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा से जवाब मांगा कार्यपालन यंत्री ने बताया की इनका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है|‌ पुलिया और रास्ता का टेण्डर हो चुका है|
कलेक्टर ने आश्वासन दिया की वह स्वयं इस समस्या के निराकरण में रुचि लेकर ऊपर बात कर हल निकालेंगे|

ग्रामीण जन ने बिजली कम मिलने की शिकायत पर डी. ई. एम. पी. ई. वी. ने बताया की 10 घंटे 3 फेस और घरेलू कार्य के लिए 24 घंटे बिजली दी जा रही है| ग्रामीण जन ने मांग की कि 10 घंटे बिजली फुल वोल्टेज के साथ दी जाए, कलेक्टर ने इस संबंध में बिजली विभाग को निर्देश देते हुए ग्रामीणजन को भी नियमित बिल जमा करने की समझाइश दी, कलेक्टर की समझाइश पर सभी ने बिजली जमा करने की सहमति प्रदान की| खाद्यान्न वितरण की चर्चा के दौरान ग्रामीणजन ने बताया कि 80 में से 71 परिवारों को एक रुपए किलो गेहूं, चावल, मिल रहा है कुछ लोगों ने सरकारी खाद बिक्री केंद्र गांव के पास के किसी ग्राम में करने की मांग की जिसे कलेक्टर ने स्वीकार कर लिया| कृषि बीमा क्लेम की मांग पर कलेक्टर ने जानकारी दी की विगत वर्ष का कृषि बीमा 3-4 दिन में किसानों के खाते में आ जाएगा| कृषि चौपाल में बताएं किसानों को आमदनी बढ़ाने के तरीके ग्राम माथनिया में लगी चौपाल में उपसंचालक कृषि हरीश मालवीय, ने किसानों को खेती के नए तरीके बताते हुए, किसानों को आमदनी बढ़ाने के गुर सिखाएं, उपसंचालक ने स्थानीय भाषा का उपयोग करके किसानों को देशी पशु के स्थान पर अच्छी नस्ल के गाय, भैंस, पालने की समझाइश दी, उन्होंने कहा कि खेती में फसल चक्र अपनाएं इससे फसल मैं रोग नहीं लगेगा|

गोबर की खाद डालें सोयाबीन बीज घना न होकर 20 कि.बीघा और 16 अंगुल की दूरी पर बोने की सलाह दी, उन्होंने 21 दिन पहले चारा भरने की सलाह दी कलेक्टर ने सभा की समाप्ति पर ग्राम पंचायत नरी में रात्रि विश्राम किया|

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article