जनपद में फूट रहा धड़ाधड़ कोरोना बम

admin
By
admin
1 Min Read

इटावा:- आज जनपद में 17 कोरोना संक्रमित पाए गए।
5 फक्करपुरा
8 लुधपुरा
1 बजरिया छैराहा
1 चंदरपूरा
1 रिटोला बसरेहर
1 सिविल लाइन

वहीं उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने के कारण और पूर्व में पॉजिटिव आये व्यक्तियों के निगेटिव आने के कारण तहसील सदर के अंतर्गत निम्न हॉटस्पॉट की समाप्ति की जाती है।

1) करनपुरा, थाना कोतवाली
2) करमगंज(पंजाबी कॉलोनी), थाना कोतवाली
3) पोस्तीखाना, थाना कोतवाली
4) मोतीझील कॉलोनी,थाना सिविल लाइन
5) गांधी नगर, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
6) बढ़पुरा(नायकपुरा) थाना बढ़पुरा

टोटल केस 396
रिकवर 291
एक्टिव 87
डैथ 18

रिपोर्ट शिवम दुबे

Share This Article