अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद शहर के सोला क्षेत्र में सास की हत्या करने के आरोप में पुत्रवधू को बुधवार को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि गोता के रॉयल होम्स निवासी दीपक रा. अग्रवाल (30) ने आज मामला दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी निकिता उर्फ नायरा ने लोहे के सरिये से उसकी सास रेखाबेन की हत्या कर उसे जलाने का प्रयास किया है। दीपक कल रात जब अपने ऑफिस से घर पहुंचा तो उसकी मां रेखाबेन (52) को खून से लथपथ और उसके शरीर का एक हिस्सा जला हुआ घर के एक बंद कमरे में पड़ा पाया। जहां पास ही लोहे का सरिया पड़ा हुआ था।
उसके मित्र ने इमरजेंसी सेवा 108 को फोन करके बुलाया। 108 के डॉक्टर ने रेखाबेन को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पहुंच गयी। दीपक के पिता कोरोनो के मरीज हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
निकीता ने दीपक को बताया कि उसके और उसकी सास रेखाबेन के बीच दीपक के आने से पहले झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसकी सास ने कमरा अंदर से बंद कर लिया था।
पुलिस ने दीपक की पत्नी निकीता उर्फ नायरा (29) को हत्या के आरोप में पकड़ कर कोरोना जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।