कानपुर। थाना जाजमऊ क्षेत्र के आदर्श नगर में आज एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि राहगीरों ने सड़क किनारे युवक को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। युवक की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आदर्श नगर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी