कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के रावतपुर- डबल पुलिया भूमिगत सेक्शन के अंतर्गत डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में यहां स्टेशन के लिए डायफ्राम वॉल या डी-वॉल का काम चल रहा है। उक्त स्टेशन के निर्माण के लिए यातायात पुलिस, कानपुर नगर की अनुमति से अप्रैल 2024 से डायवर्सन प्लान लागू किया गया था। इस डायवर्सन प्लान के तहत विजय नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गल्ला मंडी चौराहा से डबल पुलिया स्थित अखिलेश्वर मंदिर के बीच लगभग 6.6 मीटर चौड़ी वैकल्पिक सड़क छोड़ी गई थी।
मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य का दायरा बढ़ने के बाद अब यातायात पुलिस, कानपुर नगर ने गल्ला मंडी चौराहा से अखिलेश्वर मंदिर के बीच की इस सड़क पर टोटल या पूर्ण डायवर्सन की अनुमति दे दी है, जिसके बाद आज से इस सड़क पर डायवर्सन लागू कर दिया गया है। विजय नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा की तरफ़ जाने वाले हल्के वाहन पहले के डायवर्सन प्लान के अनुसार ही गल्ला मंडी चौराहा से बाएं मुड़कर गुरूकृपा बेकरी से दाहिने जाने वाली सड़क पर सीधे आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, भारी वाहनों को विजयनगर चौराहा से दाहिने मुड़कर मरियमपुर की तरफ बढ़ना होगा। इसके अलावा, राहगीरों और दुपहिया वाहनों के लिए गल्ला मंडी चौराहा से अखिलेश्वर मंदिर के बीच लगभग 3 मीटर का पैदल मार्ग अब भी खुला रहेगा।
विदित हो कि कानपुर मेट्रो ने निर्माण स्थलों पर बैरिकेडिंग, साइनेज बोर्ड और ट्रैफिक मार्शल की तैनाती के साथ रात्रि में प्रकाश और लगातार पानी के छिड़काव का प्रबंध किया हुआ है। वर्तमान में कानपुर मेट्रो के लगभग 8.6 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के दोनों सेक्शन में निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। इस कॉरिडोर के अंतर्गत तीन भूमिगत स्टेशनों; रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया का निर्माण होना है।