लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से सामने आई दर्दनाक घटना में जिस पालतू कुत्ते की बीमारी को लेकर दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर ली थी, अब उसी कुत्ते की भी मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
मृतक बहनों की पहचान राधा सिंह (24) और जिया सिंह (22) के रूप में हुई थी। दोनों बहनें ग्रेजुएट थीं और लंबे समय से मानसिक तनाव व डिप्रेशन में रह रही थीं। परिवार के अनुसार वे पिछले करीब छह साल से सामाजिक जीवन से पूरी तरह कट चुकी थीं और अपना अधिकांश समय अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते टोनी के साथ बिताती थीं।
टोनी पिछले एक महीने से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। कुत्ते की बिगड़ती हालत को लेकर दोनों बहनें गहरे तनाव में थीं। बुधवार को दोनों ने फिनायल पी लिया, जिससे राधा की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि जिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अब शनिवार सुबह बीमार डॉगी टोनी की भी मौत हो गई। परिवार ने उसके अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म की तैयारी की है। परिजनों के मुताबिक, दोनों बहनें कुत्ते से बेहद लगाव रखती थीं। अगर टोनी खाना नहीं खाता था, तो वे भी भोजन नहीं करती थीं।
मां गुलाबा देवी और पिता कैलाश सिंह का कहना है कि बेटियां लंबे समय से मानसिक रूप से अस्थिर थीं। उन्हें इलाज के लिए कई जगह ले जाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, बहनें सामाजिक आयोजनों, शादी-पार्टियों और यहां तक कि मोबाइल व सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखती थीं।
फिलहाल पुलिस ने मामले में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और समय पर उपचार की जरूरत को एक बार फिर उजागर करती है।
