कानपुर :: जूही यार्ड के पास साकेत नगर निवासी इंटर के छात्र रौनक पाठक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रौनक के पिता ने कहा कि शाम को वह घर से निकला और गलत कदम उठा लिया।
घर से मोटरसाइकिल लेकर निकले शहर में हाईस्कूल टॉपर रहे और इंटर के होनहार छात्र ने जूही यार्ड में सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक छात्र घर नहीं लौटा तो पिता ढूंढने निकले। इसके बाद पूछते पूछते वह घटनास्थल पर पहुंचे। वहां झाड़ी किनारे बाइक खड़ी देख उन्होंने ट्रैक पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों से पूछा तो सुसाइड की जानकारी मिली।
इसके बाद कोहराम मच गया। साकेत नगर निवासी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत आलोक पाठक का बेटा रौनक पाठक इंटर में ब्रजकिशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज का छात्र था। परिजनों ने बताया कि हाईस्कूल में सिटी टॉपर रह चुका था। रौनक ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और पूरे शहर में टॉप किया था। रौनक पढ़ाई में काफी होनहार था। उसकी कोचिंग की फीस तक माफ कर दी गई थी। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी भी हैं। पिता ने बताया कि रौनक की फिजिक्स की प्री-बोर्ड परीक्षा थी। हमेशा की तरह उसने सुबह बाइक निकली और चला गया।
परिजनों ने कई कॉल की पर कोई जवाब नहीं मिला। परिजन घबराकर आसपास खोजने निकले। जब वे रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो देखा कि रौनक की बाइक किनारे खड़ी थी। कुछ कदम आगे बढ़े तो उनका दिल दहल गया। पटरियों के पास रौनक का शव खून से लथपथ पड़ा था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस रौनक के मोबाइल और दोस्तों से बातचीत कर कारणों की जांच कर रही है।
सपना टूटा ! हाईस्कूल सिटी टॉपर छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान; परिवार में मचा कोहराम”