बूंदी। एडीसी कोटा के निर्देश पर ओषधि नियंत्रक बूंदी टीम ने डाबी में एक अवैध मेडिकल स्टोर की जांच की, इस दौरान दुकान में मिली प्रतिबन्धित दवाइया जप्त की , तथा सेम्पल लिये, टीम में शामिल जांच अधिकारी बून्दी औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमावत एवं योगेश कुमार ने डाबी मैं बस स्टैंड चौराहे के पास संचालित श्री राम मेडिकल स्टोर पर बोगस ग्राहक भेज कर शिकायत का सत्यापन कराया, शिकायत सही पाने पर दोनों जांच अधिकारियों ने श्री राम मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की,
कार्यवाही के दौरान मेडिकल स्टोर पर राम सिंह नाम का व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन करना पाया गया , वही दुकान में जांचने पर कई प्रकार की प्रतिबंधित औषधियों को बेचना पायी गयी, इस पर उनके नकली होने के संदेह के आधार पर औषधियों के सेम्पल (नमूने) लिये गये तथा दुकान में पायी गई 34 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जिनकी कीमत करीब 70000 रुपए के करीब थी , उनको नियमानुसार जप्त किया गया, तथा कार्यवाही के दौरान दुकान पर उपस्थित व्यक्ति राम सिंह को नोटिस दिया गया, कार्यवाही की रिपोर्ट जयपुर भेजी जायेगी , जांच अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि एलोपैथिक दवाइयों का व्यापार वैधानिक रूप से लाइसेंस लेने के उपरांत ही किया जा सकता है बिना लाइसेंस के व्यापार किए जाने पर नियमनुसार 5 साल की सजा का प्रावधान है, उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार नियमानुसार न्यायिक कार्यवाही की जायेगी, तथा लिए गए सेम्पल (नमूना) की रिपोर्ट संदेह के अनुसार नकली आ जाने पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही अमल में ली जायेगी
संवाददाता राकेश नामा की रिपोर्ट