विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण व्यक्ति को गंवानी पड़ी जान – NewsKranti

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण व्यक्ति को गंवानी पड़ी जान

admin
By
admin
1 Min Read

खिलचीपुर:- ग्राम भाटखेडा में हुआ बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा। हादसे में दिनेश पिता हजारीलाल नागर उम्र 35 साल की हुई मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ यह हादसा ग्राम भाटखेड़ा में लाइट जोड़ते वक्त परमिट लेने के बाद भी लाइट चालू रही जिसमें दिनेश पिता हजारीलाल नागर कि 11 kv से मौत हो गई यह सब बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही दिनेश को करंट लगा वहां से लाइनमैन बिहारी लाल और मीटर वाचक देवकरण सेन मौका स्थल से फरार हो गए छापीहेड़ा अंतर्गत लाश को लेकर धरना दिया गया।

कम से कम धरने को 20 मिनट से ऊपर होने के बाद भी बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं आए और ना कोई कर्मचारी धरने में भी नही आया
मोके पर नायब तहसीलदार पहुँचे ओर म्रतक के परिजनों को आश्वसान दिया दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article