प्रयागराज:- न्यूज़ क्रांति की खबर का हुआ, लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कोटेदार के खिलाफ हुई कार्रवाई न्यूज़ क्रांति ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। आपको बता दें कि असरहड़िया तहसील के ग्राम वारी के कोटेदार द्वारा देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहित राशन लेने गए लोगो को भद्दी भद्दी गालियां देना पड़ा भारी।
हड़िया तहसील के ग्राम वारी में कोटेदार बृजलाल गौतम ने राशन सामग्री लेने गए लोगो को अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री को गालियां देने पर आज मंगलवार को जनपद प्रयागराज के सराय ममरेज थाना पुलिस टीम ने कोटेदार ब्रजलाल गौतम पुत्र राम आधार को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 504,507 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।विदित हो कि पूरे देश मे लॉक डाउन है ऐसे में शासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन सामग्री दी जा रही है । कोटेदार ब्रजलाल द्वारा कार्ड धारकों को समय से राशन सामग्री वितरण नही की जाती थी कार्ड धारकों ने बताया था कि कोटदार ने यूनिट भी कटबा दिए थे।जिसका कार्ड धारकों को राशन लेने में समस्या हो रही थी साथ में भद्दी -भद्दी गालियां व अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।कोटेदार को किसी का भय नही था और शासन प्रशासन के आदेशों की मनमानी कर रहा था।कोटदार कार्ड धारकों को झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी भी देता था।पीड़ित राशन कार्ड धारक ने उच्चाधिकारियों से कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।
- रिपोर्ट-अभय राज
