UP News | Noida Crime:नोएडा में पुलिस ने पार्कों में बैठे कपल्स और अकेले राहगीरों को ब्लैकमेल करने वाले अर्टिगा गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रितेश, गजेंद्र सोलंकी और पवन उर्फ गुंडी को पकड़ा।
पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, 12 लूटे हुए मोबाइल फोन, अर्टिगा कार, तमंचा और चाकू बरामद किया।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि ये तीनों अर्टिगा कार में घूमते रहते थे और पार्कों में बैठे नए कपल्स को निशाना बनाते थे। ये चोरी-छिपे फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करते, डराकर मोबाइल और पैसे छीनते थे।
साथ ही, रात में अकेले जा रहे राहगीरों और डिलीवरी बॉयज से भी ये मोबाइल और पैसे छीन लेते थे। 20 दिसंबर की रात गैंग ने सेक्टर-62 के पास एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीना था, जिसकी रिपोर्ट थाना सेक्टर-58 में दर्ज थी।
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
