छत्तीसगढ़(धमतरी):- आमदी नगर पंचायत में सड़क से बिल्डिंग मटेरियल हटवाने गईं सब इंजीनियर पर हमला हुआ, जिससे उनका सिर फट गया। नगर पंचायत सीएमओ मोहेंद्र साहू ने बताया कि मुरारी ढीमर (61) ने अवैध कब्जा करने के लिए बिल्डिंग मटेरियल मंगाया था। उसे मुख्य सड़क पर डंप कर दिया। तीन दिन पहले उसे नोटिस देकर बिल्डिंग मटेरियल हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने नहीं हटाया। इसके बाद मंगलवार को जांच के लिए आमदी नगर पंचायत की सब इंजीनियर पूजा सार्वा पहुंचीं तो वह बहस करने लगा। महिला अफसर सीएमओ कार्यालय लौटने स्कूटी पर जैसे ही बैठीं, मुरारी ढीमर ने डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया। खून से लथपथ महिला अफसर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल अफसर के सिर पर 7 टांके लगे हैं। इसके बाद अर्जुनी पुलिस ने मुरारी को हिरासत में ले लिया है।
जांच कर रही पुलिस
अर्जुनी टीआई उमेंद्र टंडन ने बताया कि महिला अफसर पर हमला करने वाले मुरारी ढीमर को घर से हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ धारा 186, 536, 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट :- प्रकाश झा