सूरत: गुजरात में सूरत के एक गांव की महिला पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसीबी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पालनपोर गांव की पटवारी (स्थानीय तलाटी) हिरलबेन न. धोणकिया ने शिकायतकर्ता को एक सर्टिफिकेट देने के लिए एक हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर हिरलबेन के कहने पर रिश्वत के 1,000 रुपये लेते हुए कांतिभाई गो. पटेल को कल पकड़ लिया गया। इस सिलसिले में तलाटी हिरलबेन को भी पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।