हिंदू देवी देवताओं खिलाफ अपमानजनक शब्द कहने बालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज – NewsKranti

हिंदू देवी देवताओं खिलाफ अपमानजनक शब्द कहने बालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

admin
By
admin
3 Min Read

बिलासपुर(छत्तीसगढ़):- नवरात्र पर कई देवी जस गीत रिलीज किए गए हैं । इन्हीं में से एक है ‘कामा कामा नरियर चढ़ावा हो ‘ कोरबा के एसबी म्यूजिक एवं इंटरटेनमेंट और शीला रिकॉर्डिंग स्टूडियो द्वारा जारी इस ऑडियो वीडियो एल्बम के निर्माता राम राठौर और ननकी है जिसमें स्वर है राम विलास खूटे और मीना खांडेकर के। मां दुर्गा भवानी हिंदू समाज की सबसे प्रमुख देवी है लेकिन कुछ लोगों के लिए देवी का नाम भी केवल पैसे कमाने का जरिया और विवाद के बहाने लोकप्रियता हासिल करना ही है। गैर हिंदुओं के अलावा इन दिनों दलितों का एक बड़ा वर्ग भी हिंदू विरोधी होता जा रहा है। आरोप है कि ऐसे वर्ग द्वारा हिंदू भावनाओं के अपमान के उद्देश्य से ही जानबूझकर इस तरह की हरकत की जाती है ।

यूट्यूब पर साल भर पहले जारी इस वीडियो के गीत में हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किए जाने और इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हिंदू एकता संगठन की ओर से सचिन पांडे और अन्य युवाओं ने मंगलवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करवाया। इस वीडियो के निर्माता निर्देशक और गायक कलाकारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। हालांकि शिकायत कर्ताओ को पुलिस कार्यवाही पर बहुत अधिक भरोसा नहीं है क्योंकि पहले तो सिविल लाइन थाने में ऐसे तत्वों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने में ही आनाकानी की जाती रही और शिकायत दर्ज होने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया । यानी आरोपियों तक इसकी सूचना किसी ने पहुंचा दी जिससे मिलीभगत के आरोपों को बल मिलता है। कुछ नासमझ लोग बिना सोचे समझे धार्मिक मामलों में कुछ भी लिख पढ़ रहे हैं जिनके कारण बार-बार इस तरह के विवाद उत्पन्न होते हैं । जैसे-जैसे सोशल मीडिया विस्तार ले रहा है वैसे वैसे इस तरह के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं ।इससे पहले भी कई मामलों में शिकायत, एफ आई आर दर्ज कराई गई है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले थमते नहीं दिख रहे । खासकर नवरात्र पर इस तरह के वीडियो जारी करने को लेकर हिंदू समाज का एक बड़ा वर्ग बेहद आक्रोशित है।

रिपोर्ट :- प्रकाश झा

- Advertisement -
Share This Article