राजगढ़ जनपद (थाना पचोर) आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाकर अपराधों पर नियंत्रण रखने का प्रयास लगातार जारी है, वही अपराधियों की धरपकड़ प्रतिदिन की जा रही है|
आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना पचोर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे अवैध मादक पदार्थ गांजा व दो मोटरसाइकिल जप्त की गई है|
आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंडोतिया, एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास, के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसी क्रम में पचोर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की छापरा जोड़ पर दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखें हुए किसी का इंतजार करने की मुद्रा में खड़े हैं, यदि शीघ्र ही दबिश दी जाए तो सफलता प्राप्त हो सकती है
सूचना काफी सटीक थी जिस पर उनि रचना परमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अपनी टीम को छापरा जोड़ उड़नखेड़ी लेकर पहुंचे जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े मिले जिन्हें मुस्तैदी के साथ हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम विशाल पिता मुकेश जैन, उम्र 23 साल निवासी हाटपिपलिया जिला देवास व दूसरे ने अपना नाम लखन पिता सुनील विडवार, उम्र 26 साल निवासी हातोद थाना हातोद इंदौर का होना बताया, जिनकी तलाशी लेने पर एक सफेद थैला मोटरसाइकिल मैं दोनों के बीच रखा हुआ था
जिसे चेक करने पर उसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन चार किलो सौ ग्राम मिला, जिन्हें आरोपियों द्वारा किसी व्यक्ति को देने के लिए लाना बताया मौके पर ही कार्यवाही की जाकर आरोपियों से संलग्न पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों द्वारा बताया गया कि जो गांजा हमारे पास से पकड़ा गया है, वह हमने देवास टेकरी से दो व्यक्तियों से लिया था जिसे हमें छापरा जोड़ पर पहुंचाना था, आरोपियों द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्तियों को पकड़ने के लिए उनि रचना परमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई उसके बाद पुलिस टीम देवास के लिए रवाना हुए जहां देवास टेकरी ए बी रोड के पास से आरोपी विशाल व लखन द्वारा बताए गए हुलीए के व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर एक सफेद थैली लिए किसी का इंतजार करने की मुद्रा में खड़े मिले जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया
नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम रायसिंह पावरा पिता राणासिंह पावरा, उम्र 28 साल निवासी डामोरनी थाना पाबल जिला जलगांव महाराष्ट्र व दूसरे ने अपना नाम दीपेश पिता किशोर जयसवाल, उम्र 20 साल निवासी बागदड थाना सेंधवा जिला बड़बानी का होना बताया, उनके पास रखी थैली को चेक करने पर उसमें दो किलो आठ सौ ग्राम गांजा मिला व मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर थाने पर लाया गया, आपको बता दें कि चारों आरोपियों से कुल गांजा 6 किलो 900 ग्राम कुल कीमत एक लाख आठ हजार रुपए तथा दो मोटरसाइकिल जिनमें से एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल व बजाज प्लैटिना क्रमांक एम पी 41 NE-2134 जप्त की गई कुल मशरूका 188000/- रुपए का जप्त किया गया आरोपीगणों के विरुद्ध थाना पचोर में अपराध क्रमांक 421/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया|
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी पचोर डी. पी. लोहिया, के मार्गदर्शन में थाना पचोर के उनि रचना परमार, उनि धर्मेंद्र शर्मा, और उनकी टीम प्रआर. 27 दिलीप, आर. 189 अरविंद, आर. 759 दिनेश, आर. 715 राज किशोर गुर्जर, आर. 301 अक्षय रघुवंशी, आर. 1010 सुदामा शर्मा, आर. 802 देवेंद्र जाट, आर. 720 भानु, की मुख्य भूमिका रही|
रिपोर्ट-कमल चौहान