कानपुर। पुरानी कहावत है, जहाँ चाह वहाँ राह, इसी कहावत को कानपुर के चन्द्राकर मिश्रा ने सच करके दिखाया है। कानपुर की गलियों से निकल कर दिल्ली तक अपनी मॉडलिंग की धाक जमाने वाले चन्द्राकर लखनऊ और दिल्ली के कई बड़े फैशन शो में बतौर प्रोफेशनल मॉडल शोस्टॉपर रह चुके है।
व्यापारिक पृष्ठभूमि से आने वाले चन्द्राकर ने बताया कि बचपन से उन्हें मॉडलिंग का शौक था, और जब उन्हें बड़ा प्लेटफॉर्म मिला तो उस अवसर का फायदा उठाते हुए उन्होंने 7 साल बाद फिर से रैप पर वापसी की।
चन्द्राकर लखनऊ के गैलेक्सी इंडिया इंटरनेशन फैशन वीक में डिजाइनर सचिन राजपूत के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर रह चुके है। इसके साथ ही दिल्ली के nexus universe fashion week में डिजाइनर अलोक अग्रवाल के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर रह चुके है। इसके साथ ही उन्हें कई एवार्ड भी मिल चुके है। दिल्ली में mrs world 2001 रह चुकी aditi govitrikar से उन्हें बेस्ट शो स्टॉपर सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।