कानपुर हैलट अस्पताल में दलालों का खेल, हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज को थमाई फर्जी निगेटिव रिपोर्ट, परिजनों ने दिए लिखित बयान – NewsKranti

कानपुर हैलट अस्पताल में दलालों का खेल, हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज को थमाई फर्जी निगेटिव रिपोर्ट, परिजनों ने दिए लिखित बयान

कानपुर के हैलट अस्पताल में एक बार फिर पैथोलॉजी दलालों का खेल सामने आया है। हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज को आधे घंटे में फर्जी निगेटिव रिपोर्ट थमा दी गई। परिजनों के लिखित बयान के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • हैलट अस्पताल में हेपेटाइटिस- सी की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट का मामला
  • एलाइजा जांच में 3 घंटे लगते हैं, 30 मिनट में रिपोर्ट मिलने से हुआ शक
  • पैथोलॉजी दलाल ने सैंपल और पैसे लेकर बाहर से बनाई रिपोर्ट
  • परिजनों ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज जांच टीम को दिए बयान
  • जूनियर डॉक्टर पर लगे आरोप जांच में गलत पाए गए
  • प्राचार्य ने अस्पताल में दलालों पर सख्ती के निर्देश दिए

Kanpur News: कानपुर के हैलट अस्पताल में एक बार फिर दलालों का नेटवर्क उजागर हुआ है। हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज को पैथोलॉजी दलालों ने फर्जी निगेटिव रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट मात्र आधे घंटे में मिलने पर डॉक्टरों को संदेह हुआ, जिसके बाद जांच में पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

जानकारी के अनुसार, सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की ऑपरेशन से पहले रैपिड कार्ड जांच में हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद पुष्टि के लिए एलाइजा जांच कराने को कहा गया, जिसमें सामान्यतः 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इसी दौरान पैथोलॉजी दलाल सक्रिय हो गया।

दलाल ने मरीज का ब्लड सैंपल और पैसे लेकर मात्र 30 मिनट में फर्जी हेपेटाइटिस-सी निगेटिव रिपोर्ट थमा दी। परिजनों को जल्दी रिपोर्ट मिलने पर शक हुआ और मामला मेडिकल कॉलेज प्रशासन तक पहुंचा।

- Advertisement -

जांच में स्पष्ट हुआ कि जूनियर डॉक्टर ने जांच कॉलेज में ही कराने के निर्देश दिए थे। आरोप पूरी तरह निराधार पाए गए। परिजनों ने इस पूरे मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की जांच समिति को लिखित बयान सौंपे हैं।

हैलट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट से मरीज और डॉक्टर दोनों को गंभीर नुकसान हो सकता है। उन्होंने अस्पताल परिसर में बाहरी दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और मरीजों से अपील की है कि वे किसी के झांसे में न आएं।

Share This Article