बिलासपुर :- सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंगियाडीह से गायब तीन साल की बच्ची की लाश गतौरा नदी में तैरती हुई पाई गई,उक्त बच्ची 3 दिनों पूर्व घर के सामने से खेलते खेलते अचानक गायब हो गई थी गतोरा पुल के नीचे नदी में लाश मिलने से यहां पर लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी,पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने सफल हुई है,उसकी तलाश करने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई थी,इसके अलावा अरपा नदी में भी गोताखोर उतारे गए.लेकिन कोई भी सुराग नही मिला।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लिंगियाडीह पुरानी बस्ती निवासी तीन साल की बच्ची घर के सामने खेल रही थी,कुछ देर बाद वह गायब हो गई,आसपास तलाश करने के बाद माता-पिता ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसके बाद सरकंडा पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। सोमवार शाम तक बच्ची की तलाश आसपास और नदी के किनार की गई
इसके बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी उमेश कश्यप ने सरकंडा थाने की चार टीमें बनाई हैं, टीम को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया,लेकिन उक्त मासूम को खोजने में पुलिस नाकाम ही साबित हुई,इस पूरे मामले में पुलिस ने सी सी टी वी भी खंगालती रही।
गायब बच्ची के घर के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं। एक टीम फुटेज खंगाल रही है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि बच्ची के पिता की किसी से दुश्मनी नहीं है। इसके बावजूद बस्ती में आए लोगों की जानकारी ली गई है।बुधवार को मासूम की लाश नदी में पाई गई।।आखिर बच्ची नदी तक पहुंची कैसे।।क्या उसे किसी ने अगवा किया।क्या किसी ने उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया ।पुलिस इन सारे कारणों का पता लगाने में जुटी है
रिपोर्ट :; प्रकाश झा