गुरदासपुर के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी  – NewsKranti

गुरदासपुर के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी 

admin
By
admin
1 Min Read

खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पुलिस को चुनौती देते हुए गुरदासपुर जिले के बंगा वडाला गांव के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया है। जिले के कलानौर क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। 28 दिनों में पंजाब में आठ बार ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं।

बंगा वडाला गांव में आधी रात हुए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे । रात भर पुलिस जांच करती रही। फिलहाल फॉरेंसिक जांच चल रही है। दो दिन पहले ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कलानौर पुलिस पोस्ट पर हमला किया था।

बंगा वडाला में शुक्रवार रात किए गए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी आज सुबह खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। इस पर अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

- Advertisement -

Share This Article