मुंबई/नई दिल्ली:
वैश्विक बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद कीमती धातुओं की चमक कुछ फीकी पड़ती नजर आ रही है। गुरुवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजार, दोनों जगह सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकियों से हाथ पीछे खींच लिए।
रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसली कीमतें
बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सोने और चांदी के दाम अब नीचे आ रहे हैं। एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोना करीब 1,022 रुपये की गिरावट के साथ ₹1,51,840 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, चांदी भी अपने ऑल-टाइम हाई से फिसलकर ₹3,16,500 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है।
ट्रंप का वो बयान जिसने बदला बाजार का मूड
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि ‘ग्रीनलैंड’ मुद्दे को लेकर वह यूरोपीय देशों पर कोई अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाएंगे और न ही किसी बल का प्रयोग किया जाएगा। इस बयान के बाद सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग कम हो गई और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट एक ‘प्रॉफिट बुकिंग’ (मुनाफावसूली) का हिस्सा है। हालांकि, लंबी अवधि में चांदी की औद्योगिक मांग (जैसे सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहन) इसकी कीमतों को फिर से सहारा दे सकती है।
