बाजार में अतिक्रमण से दिन भर लग रहता भारी जाम – NewsKranti

बाजार में अतिक्रमण से दिन भर लग रहता भारी जाम

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ : माचलपुर नगर में इन दिनों त्योहारों का समय होने के साथ लोगों की हलचल बढ़ गई है। लेकिन दूसरी तरफ दुकानदारों ने दुकानों से बाहर सड़क पर अवैध कब्जा कर अपना सामान जमा लिया है। इस कारण दोपहिया वाहनों की भी आवाजाही ठीक से नहीं हो पा रही है। और पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी आ रही है। नगर में कुछ तो दुकानदारों का अतिक्रमण है। और कुछ अवैध पार्किंग के जरिए वाहन खड़े हो जाते हैं। जिसके चलते बाजार का मुख्य सड़क मार्ग काफी सकरा हो गया है। और महिलाओं तथा बच्चों को निकलने में खासी परेशानी आ रही है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने बाजार की व्यवस्था को देखने की जरूरत नहीं समझी है। जिसके चलते अवैध अतिक्रमण दिनों दिन बाजार में बढ़ता जा रहा है। हाल ही में नवागत थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया है। अब उन्होंने भी बाजार में हो रहे। अवैध अतिक्रमण और लोगों को आ रही परेशानी को समझने की जरूरत नहीं समझी है। बाजार में वाहनों की आवाजाही ठीक से नहीं हो पाने और आवारा मवेशियों के विचरण करने के चलते बाजार आने वाली महिलाएं तथा बच्चे अनेकों बार दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं। त्योहारी सीजन होने के कारण बाजार में दुकानों की तादाद भी बढ़ गई है। और फल फ्रूट सब्जी वाले भी अपना स्थान गिरकर बैठे हैं। ऐसे में निकलने वाले वाहनों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नवागत थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन से इस व्यवस्था को सुधारने की अपेक्षा व्यक्त की है।

रिपोर्ट : होकम मालवीय

Share This Article