नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने अस्पतालों में आग लगने की हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से अस्पतालों में सभी सुरक्षा और एहतियाती उपाय करने को कहा है।
गृह सचिव भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि वे अस्पतालों और नर्सिंग होम आदि में अग्निशमन के बारे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शनिवार को जारी किये गये सभी सुरक्षा उपायों पर अमल करें।
गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने से छह तथा अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने की घटना में आठ लोगों की जान जानें का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना महमारी के विकट संकट से जूझ रहा है तो सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न होने पाये।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना का कहर, केंद्र ने थामी कमान
उन्होंने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे सभी अस्पतालों तथा नर्सिंग होम में अग्नि शमन से संबंधित सुरक्षा उपायों का निरीक्षण करें। गृह सचिव ने सभी से इस बारे में गृह मंत्रालय को अनुपालन रिपोर्ट देने को भी कहा है।
इन्पुट- यूनीवार्ता