अवैद्य शराब रखने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार – NewsKranti

अवैद्य शराब रखने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

बिहार में शराब की खरीद और बिक्री को गैरकानूनी घोषित किये जाने के बाद भी कुछ लोग ऐसे है जो शराब की लत से पीछा नहीं छुड़ाना चाहते, फिर चाहे वह खुद ही इस लत के कारण जेल की हवा खाने क्यो न चले जाये। ऐसा ही एक वाकया बिहार के बांका जिले से सामने आया है। जहाँ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को शराब खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल जिले के बांका थानाक्षेत्र के अंर्तगत एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार एक दुकान से छिप कर शराब खरीद रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में फैल दिया, साथ ही जिले के एसपी को भी भेज दिया। मामले पर जानकारी देते हुए जिले के एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर फिलहाल दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की जाँच की जा रही है।

Share This Article