कौशाम्बी :- सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बे के अंदर मौलवीगंज में एक बालिका घर के भीतर जिंदा जल गई है मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गयी है और बालिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजन बालिका की मौत को आत्महत्या बता रहे है
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल कस्बे के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद इरफान की बेटी कुमारी काजल उम्र लगभग18 वर्ष घर के भीतर थी और मंगलवार की भोर में घर के भीतर उसकी आग से जली लाश मिली है परिजनों का कहना है कि बालिका ने आग लगा कर आत्महत्या कर लिया है
पुलिस के आने के पूर्व परिजन घटना स्थल से लाश को कमरे से बाहर निकाल लाए थे परिजनों का कहना है कि बालिका ने आत्महत्या कर लिया है बालिका ने आत्महत्या क्यो किया इस पर परिजन कुछ भी बताने को तैयार नही है सूचना पर पहुँची पुलिस ने बालिका के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
- रिपोर्ट -श्रीकान्त यादव