जिले में अब दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दो दिन पूर्व आए थे

इटावा:- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिको में से दो और कोरोना पाजीटिव पाए गए
महेवा विकास खण्ड के पहाड़पुर गॉव के 35 साल के अरविंद कुमार और उरैंग गांव के 30 साल के रमाकांत कोरोना पाजीटिव पाए गए ।
इन दोनो को जोड़ कर अब इटावा में 4 कोरोना संक्रमित हो गए है ।
दोनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद में जिला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही में जुट गए है। पॉजिटीव पाए गए दोनो व्यक्ति दो दिन पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटावा आये थे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य श्रमिको के साथ ऐतिहातन जांच के लिये इनका सेम्पल लिया गया था।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...