लॉक डाउन का उलंघन पर दुकानदारों के कटे चालान – NewsKranti

लॉक डाउन का उलंघन पर दुकानदारों के कटे चालान

admin
By
admin
1 Min Read

इटावा:- लॉक डाउन का उलंघन करने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ और सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने बाजार का भ्रमण किया और लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के चालान काटे। जिन दुकानों में भीड़ थी उनके चालान काटे गए। जो दुकानदार बिना मास्क के बैठे थे उनके चालान काटे गए। साथ ही जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था उनके भी चालान काटे गए। साथ ही जो लोग दुपहिया वाहनो पर दो लोग बैठे थे उनके भी चालान काटे गए। बिना मास्क आवागमन करने वालो के भी चालान काटे गए। अधिकारियों ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। पहली बार मे दुकानदारों को 500 के चालान काटे गए और चेतावनी दी गई कि दूसरी बार मे 2500 और तीसरी बार उलंघन करने पर 5000 का चालान काटा जाएगा। बिना मास्क चलने वालों के 100 रुपये के और दो सवारी वालों के 250 से 500 के चालान काटे गए। कार्यवाही के दौरान ईओ नगर पालिका अनिल कुमार, कोतवाल रमेश सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही पुराना शहर चौकी इंचार्ज रामप्रताप मौजूद रहे।

Share This Article