पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित अभियुक्त – NewsKranti

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित अभियुक्त

admin
By
admin
2 Min Read

सतरिख(बाराबंकी):- दिनांक 18.05.2020 को ग्राम करौंदी कला में आम बीनने के विवाद को लेकर करौंदी कला निवासी 1. अजय कुमार पुत्र उमाशंकर  2. पप्पू उर्फ संजय भारती पुत्र शंकर प्रसाद 3. उमाशंकर पुत्र स्व सुन्दर लाल 4. विमल पुत्र उमाशंकर नि0 गण ग्राम करौंदीकला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा अशोक व विनोद पुत्रगण दुर्गा प्रसाद को लाठी डन्डे से मार पीट कर घायल कर दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी अशोक कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी करौंदी कला द्वारा थाना सतरिख बाराबंकी में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सतरिख पर मु0अ0सं 101/2020 धारा 323/504/506 भादवि बनाम पप्पू उर्फ संजय भारती आदि 04 के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर विवेचना चल रही थी कि दिनाँक 23.05.2020 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मजरूब विनोद की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के फलस्वरुप उक्त अभियोग में धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतरिख को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक-26.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक सतरिख शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा नामित अभियुक्तगण 1. अजय कुमार पुत्र उमाशंकर  2. पप्पू उर्फ संजय भारती पुत्र शंकर प्रसाद 3. उमाशंकर पुत्र स्व सुन्दर लाल निवासीगण ग्राम करौंदीकला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को समय 08.25 बजे  नेवली चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी अभियुक्त पप्पू उर्फ संजय भारती के घर से की गयी।अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक करवाई करते हुये जेल रवाना किया गया।

Share This Article