अवैध तमंचे व कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा – NewsKranti

अवैध तमंचे व कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

admin
By
admin
1 Min Read

सतरिख(बाराबंकी) :- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (द0) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तस्करों/शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सतरिख शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 महेश बाजपेयी, उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 पूनम त्रिपाठी,का0 जावेद अख्तर, का0 अभिषेक सिंह ,
का0 धीरज सिंह, का0 अमित कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेज नारायण वर्मा पुत्र रामदास वर्मा व मुकेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासीगण ग्राम अकबरपुर मजरे देहवा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को सतरिख चौराहा से समय करीब 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त तेज नारायण के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मो0सा0 यू0पी0 41 एयू 8607 व 03 मोबाइल एवं अभियुक्त मुकेश कुमार वर्मा के कब्जे से 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 106-107/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। 

रिपोर्ट-:विकास चौहान बाराबंकी

Share This Article