बाराबंकी :- आपको अवगत करा दें कि बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन पर अग्निशमन केंद्र बाराबंकी में नियुक्त लीडिंग फायरमैन लाल चंद्र, फायर सर्विस चालक महन्थू, फायरमैन संजय सिंह, एवं होमगार्डों के द्वारा जिला प्रशासन की अपेक्षा पर बाराबंकी लखनऊ बॉर्डर पर स्थित प्रवासी श्रमिकों के चेकिंग पुलिस बूथ एवं मोहम्मदपुर पुलिस चौकी सफेदाबाद एवं नगर पंचायत देवा हॉटस्पॉट संपूर्ण क्षेत्र में एवं थाना देवा पुलिस चौकी माती के अंतर्गत के हॉटस्पॉट ग्राम बबुरी संपूर्ण गांव को कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम/ बचाव हेतु अग्निशमन वाहन से सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया ।
अग्निशमन केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी में नियुक्त अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्रीकांत मौर्य, फायर सर्विस चालक अमरेंद्र कुमार पांडे, फायरमैन सुनील कुमार सिंह एवं होमगार्डों के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बैजनाथ शिवकला महाविद्यालय मंगलपुर त्रिवेदीगंज के संपूर्ण परिसर को अग्निशमन वाहन से सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया
- रिपोर्ट- विकास चौहान