लावारिस कार मिलने से क्षेत्र में सनसनी – NewsKranti

लावारिस कार मिलने से क्षेत्र में सनसनी

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- गुरू कुल महाविद्यालय के खेल ग्राऊंड यानि गंगा घाट से मात्र 150 मीटर लगभग दूरी पर खडी लावारिस कार। ग्राम प्रधान पूठ दीन मौहमम्द ने लावारिस कार की सूचना बहादुरगढ पुलिस को दी।

प्रथमदृष्टया पुलिस ने कार कब्जे में लेकर पडताल की जारी। बहादुरगढ थाना क्षेत्र के पुष्पावती पूठ गांव में सडक किनारे लावारिस खडी कार खडी होने की सूचना बहादुरगढ़ पुलिस को गस्त के दौरान मिली ।
थाना प्रभारी ने संदिग्ध दिखाई दी कार के बारे मे राहगीरों और ग्रामीणौं से किसकी है।

जानकारी की किसी मालिक के अता पता न चलने पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पडताल शुरु की।नीरज कुमार ने बताया उक्त कार में एक मोबाईल और कुछ कागज मिले हैं । जिनके आधार पर शुरागसी की जा रही है।

- Advertisement -

प्रथमदृष्टया कार लावारिस है मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पडताल के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article