श्रावस्ती :- जनपद में भारी संख्या में पहुंची टिड्डी दलों ने किसानों की मुसीबतें बढा रखी थी तो वही जनपद के कुछ क्षेत्रों में रात्रि निवास के दौरान किसानों द्वारा खेतों में बोई गई फसलों को सफा चट कर दिया।
मंगलवार को टिड्डी दलों ने विकास खण्ड सिरसिया के कई क्षेत्रों में पहुंचकर लगभग 25 से 30 किलोमीटर की लंबाई में निवास किया। जिसकी सूचना मिलने पर कृषि अधिकारी आर पी राना, महेंद्र प्रताप सिंह सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा पूरी रात टिड्डीदलों के ऊपर स्प्रे के माध्यम से छिड़काव किया गया।
जिसमें लाखों की संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया। दूसरे दिन बुधवार को टिड्डीदलों को उड़ाने के लिए लाउडस्पीकर, मोटर साइकिल तथा किसानों द्वारा आग जलाकर थाली बजाकर अन्य ध्वनि प्रसारक यंत्र के माध्यम से टिड्डियों को भगाया गया जो नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गई।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा