जमीन पर जबरन कब्जा करते हुए प्रधान के भतीजे ने दे डाली गाँव को बिकरु बना डालने की धमकी

फतेहपुर :- जनपद के बकेवर थाना अन्तर्गत ग्राम प्रधान चन्द्रकान्त के भतीजे सत्यम तिवारी ने गांव के ही प्रमोद तिवारी की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहा।

मना करने पर स्वयं सत्यम तिवारी व चाचा चंद्रकांत उर्फ दुल्लू तिवारी पूर्व प्रधान ने प्रमोद तिवारी के ऊपर चढ़ाई कर दी। कहासुनी के पश्चात सत्यम तिवारी ने तमंचे से दो बार फायर की और बकेवर गांव को बिकरु गांव बना देने की धमकी दे डाली।

पास आने पर सत्यम एवं चाचा चंद्रकांत ने कई लोगों के साथ मिलकर प्रमोद तिवारी के ऊपर हमला कर दिया। मारपीट के पश्चात प्रमोद तिवारी ने थाना बकेवर पर तहरीर दी। जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों से प्रमोद ने बताया कि प्रधान चंद्रकांत इससे पहले कई मामलों में लिप्त रहे हैं।

इसलिए दबंग प्रधान के चलते पुलिस प्रशासन भी मुकदमा लिखने में आनाकानी कर रही है। जबकि स्वयं सत्यम तिवारी ने लड़ाई झगड़े के बीच पुलिस प्रशासन को भी शब्द शब्द कह डालें जिसका ऑडियो भी वायरल है।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...