बिजली विभाग के अधिकारियों की खुलती जा रही है पोल – NewsKranti

बिजली विभाग के अधिकारियों की खुलती जा रही है पोल

admin
By
admin
2 Min Read

हापुड़ :- में बिजली विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचारी की खुलती जा रही है पोल ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर।

मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा कमालपुर का है जहां बिजली विभाग के जेई संजय मौर्य ने अपने टीम के साथ मिलकर परवेज पुत्र अब्बास के भट्टे पर छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पाई गई थी।

जिसको लेकर जैई जय संजय मौर्य ने अपने लाइनमैन की मिलीभगत से ₹80000 की डिमांड की थी लाइन मैन ने 55 हजार रुपे में सेटिंग करली और जैई को ₹50 हजार बताए लाइन मैंने ने ₹5 हजार अपनी अंटी में लगा लिए ₹50 की फोन पर हुई बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल।

- Advertisement -

हालांकि एक्शन पिलखुवा का कहना है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर मामला उनके संज्ञान में आता है। तो कार्रवाई की जाएगी वही स्थानीय लोगों का कहना है। बिजली कर्मचारी आए दिन लोगों से ठगाई करने में लगे हुए हैं। लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।

अब से पहले भी कई मामले बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के सामने आये हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर अब देखना यह है। अधिकारी खबर को संज्ञान में लेकर कितनी कार्रवाई करते हैं। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article