बहराइच :- नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र अन्तर्गत घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन मोहल्ला अकबरपुरा, नाजिरपुरा पूर्वी में सब्ज़ी व फल की आपूर्ति के लिए शहजाद मो.न. 9839903989 व अनिल कश्यप मो.न. 9450429495 तथा छावनी में सब्ज़ी व फल की आपूर्ति के लिए अफजल खां मो. नं.8899305340 व राजू मो. नं. 7052521483 के लिए सम्पर्क कर सकते है।
दूध विक्रेता ननकऊ मो.न. 8874471022, राशन कोटे से सम्बन्धित हेमन्त कुमार मो.न. 7007430095, किराना से सम्बन्धित (टेलीफोन के आधार) बृजेश कुमार गुप्ता मो.न. 9956426531, आन लाइन भुगतान/बैंकिग के लिए पोस्टमैन बहराइच दिनेश सिंह मो.न. 6387431661, दवा के लिए प्रमोद श्रीवास्तव मो.न. 8090461186 आपातकालीन मेडिकल सहायता 108 एवं 102 तथा सम्पर्क न होने पर मोबाइल नम्बर 9648250025 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि समस्त सेवा फोन के माध्यम से माॅग के आधार पर उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त माॅग की पूर्ति ई-रिक्शा द्वारा की जायेगी। माॅग की पूर्ति न होने पर मोबाइल नम्बर 8090461186 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु मोबाइल नम्बर 9648250025 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सहायक नोडल पुलिस अधिकारी प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली का मो.न. 9454402976 व प्रभारी निरीक्षक दरगाह कोतवाली मो. नं. 9454402869, नोडल पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर का मो.न. 9454401368, सहायक नोडल अधिकारी अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच को मो.न. 9918063099 तथा नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट का मो.न. 9454416037 है।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला