रूपईडीहा बहराइच :- कस्बा रुपईडीहा में पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से हॉटस्पॉट एरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम थर्मल स्क्रीनिंग के साथ संदिग्धों के स्वाब संकलन व रैंडम टेस्ट कर रही है ।
सीएससी प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ धर्मेन्द्र रंजन की अगुवाई में जांच टीम हॉटस्पॉट छेत्र में संक्रमित के घर के आस पास रहने वाले लगभग 30 लोगो की जांच के साथ घर के लोगों का भी स्वाब संकलन किया जायेगा ।
सहायक लैब टेक्नीशियन महेंद्र पाल, एएनएम सरस्वती, वार्ड ब्वॉय धर्मराज वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्या का जांच दल लोगों का सैंपल इकट्ठा कर रहा है ।
रिपोर्ट – रईस अहमद