प्रशासन के निर्देशानुसार शहर व ग्राम की दुकानें एक दिन एक तरफ दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुलेगी – NewsKranti

प्रशासन के निर्देशानुसार शहर व ग्राम की दुकानें एक दिन एक तरफ दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुलेगी

admin
By
admin
2 Min Read

इटावा :- जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनांक 8,मई 2020 को लोक डाउन में छूट देते हुए। नगर पालिका परिषद, इटावा, भर्थना, जसवन्तनगर तथा नगर पंचायत इकदिल, बकेबर, लखना में दुकाने सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दायीं तरफ की और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को बायीं तरफ की दुकानों को खोला जायेगा लेकिन नये आदेश 13 जुलाई 2020 को आंशिक परिवर्तन करते हए शनिवार, रविवार को पूर्णत लोक डाउन रहेगा।

इस कारण परिवर्तित नियम के तहत खुलेंगी लेकिन यही नियम ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर लागू हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि जब दायीं, बायीं का नियम केवल नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये लागू है।

तब ग्राम पंचायत बसरेहर, ऊसराहार, चकरनगर, निवादिकलां,अहेरिपुर, महेवा, बहारपुर, बरलोकपुर,उदी, हनुमंतपुरा,सरसईनावर, आदि ग्रामसभा में दुकाने खोलने पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न करना दुकानदारो के साथ अन्याय है।

- Advertisement -

प्रशासन से मांग है कि दुकाने खोलने की गाइडलाइन से पुलिस को भी अवगत कराया जाये जिससे किसी गलतफहमी में दुकानदारो का उत्पीड़न न हो। और इस पर प्रशासन भी ध्यान देकर दुकानदारो की परेशानी का समाधान करें वैसे ही उन्हें पांच दिन दुकान खोलने का ही अवसर मिल पा रहा है।

इससे व्यथित होकर दुकानदारो द्वारा अपनी दुकाने बन्द कर मनरेगा से काम माँगना उनके साथ अन्याय है। प्रशासन ऐसी अनदेखी न कर न्याय देने का कार्य करें।

रिपोर्ट शिवम दुबे

Share This Article