फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे – NewsKranti

फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

admin
By
admin
1 Min Read

बहराइच :- दिनांक 06.07.2020को श्री  राम सागर पुत्र बलीराम सोनकर निवासी श्रीपालपुरवा दा0 कलवारी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के तहरीरी सूचना के आधर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/2020 धारा 323/504/506 भादवि0 मारपीट में आई गम्भीर चोटो से धारा 308 भादवि0 की बृद्धि कर नामित अभियुक्त राजू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी श्रीपालपुरव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को  उ0नि0 विनोद कुमार गुप्ता द्वारा समय करीब 08.00 दिन में घर से अभियुक्त को  उपरोक्त मुकदमें के सम्बन्ध में कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया विधिक कार्यावाही के उपरान्त पुलिस हिरासत में माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

रिपोर्टर- रईस अहमद

Share This Article