कुठौन्द पुलिस ने शराब सहित दो लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा – NewsKranti

कुठौन्द पुलिस ने शराब सहित दो लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा

admin
By
admin
1 Min Read

कुठौन्द :- थानाध्यक्ष अरुण तिवारी अपनी तेज तर्रार कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते है। थाना कुठौन्द का प्रभारी बनते ही उन्होंने जुआ और सट्टा, शराब पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रयास सुरु कर दिए है। थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा क्षेत्र में कोई गलत कार्य नही होने दिए जाएंगे।

कुठौन्द थाना क्षेत्र के बसतेपुर बम्बा के पास से हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने गश्त के दौरान हमराही सोनू सिंह एवं शिवम यादव के साथ मिलकर अबैध शराब के क्वार्टर लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से 28 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए और पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशाराम पुत्र छदामी निवासी कैथवा बताया।

चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कंझारी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार गिरी ने महेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सहाव को 20 शराब के क्वाटर सहित पकड़ लिया उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

रिपोर्ट सौरभ त्यागी

Share This Article