बहराइच :- नेपाल के कोहलपुर में भारी मात्रा में अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने कोहल्पुर के एक होटल में मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी।
जिसकी सूचना पर कोहलपुर के A.L.B गेस्ट हाउस से बरामद की लगभग 04 किलो अफीम। पुलिस ने कोहलपुर निवासी बॉबी लाल पुन के पास से बरामद की अफीम।
पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को बताया कि नेपालगंज के रास्ते भारत भेजी जानी थी अफीम। पुलिस ने अफीम को सीज कर तस्कर को भेजा जेल।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला