युवक की कार में गला काटकर हत्या – NewsKranti

युवक की कार में गला काटकर हत्या

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में आज एक कार में युवक की गला काटकर हत्या कर दी।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के रास्तें में कार की ड्राईविंग सीट पर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला।

बदमाशों ने युवक की गला काटकर हत्या कर उसकी गले को सीट से कपड़े से बांधकर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त करनें में जुट गई।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

- Advertisement -
Share This Article