सौंख :- वेटरंस इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक कैंप कार्यालय पर संपंन हुई। जिसमें संगठन द्वारा 26 जुलाई को आयोजित कारगिल शहीद दिवस के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान कारगिल के शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में शहीद वीरनारी कमलेश देवी, विमलेश देवी ,गायत्री देवी, मालती देवी को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन नेत्रपाल सिंह ने बताया।
कि शासन के आदेश के चलते 26 जुलाई को मनाने वाला कारगिल शहीद दिवस 27 जुलाई को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया गया। और कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर संरक्षक कुमार सिंह, श्याम सिंह, मकरध्वज सिंह, तहसील अध्यक्ष अवतार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, करतार सिंह, अशोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, छिददी सिंह, साहब सिंह, खजान सिंह, समुन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, युवा तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह, छैल बिहारी शर्मा, वंशी चैधरी, कुमारपाल कुंतल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह