सौंख :- महात्मा गांधी स्मारक इंटर काॅलेज में शिक्षक और अभिभावकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें ॲानलाइन शिक्षण, संचारी रोगों पर चर्चा हुई।
बुधवार को महात्मा गांधी स्मारक इंटर काॅलेज में आयोजित बैठक में शिक्षक और बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बैंठक में सूबे के योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संचारी रोग पक्षबाड़ा चलाया गया।
कक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राऐं बोर्ड शुल्क को शीघ्र ही कार्यालय में जमा करा दें। जिससें बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों को जल्द पूरा किया जा सके।
प्रधानाचार्य डा. रेखा शर्मा ने बताया कि सभी विद्यार्थी नवीन प्रवेश के लिए कार्यालय में पहुंच कर निशुल्क फार्म करें। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को अनेक सरकारी लाभों के साथ निःशुल्क डेªस और शिक्षण सामग्री प्रदान करायी जायेगी।
बच्चों को शिक्षकों द्वारा ॲानलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। बैठक में डिगंबर सिंह, सुनीता कुमारी, राधागोविंद शर्मा, यशवीर सिंह, राकेश कुमार, श्रीकांत पांडेय, विशेष अग्रवाल, दिलीप वर्मा, राजीव बक्शी आदि मौजूद रहे।