अनियंत्रित बाइक पुल की बैरिकेडिंग से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल – NewsKranti

अनियंत्रित बाइक पुल की बैरिकेडिंग से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल

admin
By
admin
2 Min Read

हरदोई- पुल के किनारे लगी लोहे की बैरिकेटिंग से टकराकर बाईक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल। शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर लालपालपुर छोहा पुल के पास मंगलवार सुबह ,बाईक अनियंत्रित होकर पुल के किनारे लगी बैरिकेटिंग से टकरा गई जिसमें बाईक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया । जानकारी के अनुसार बालामऊ के रेलवेगंज निवासी अरविंद कुमार प्रजापति पुत्र रामेश्वर प्रसाद पीलीभीत जिलें में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।अरविंद कुमार मंगलवार सुबह बाईक से ड्यूटी पर पीलीभीत जा रहे थे ।सुबह करीब साढे सात बजे वह लखनऊ मार्ग के छोहा पुल के पास पहुंचे ही थे की उनकी बाईक पुल पर खराब मार्ग होने के चलते अनियंत्रित होकर पुल के किनारे लगी लोहे की बैरिकेटिंग से टकरा गई , टक्कर इतनी जबरदस्त थी की अरविंद की बाईक व हेलमेट चकनाचूर हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया ,जहां पर चिकित्सक ने अरविंद की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया ।बता दें की छोहा पुल पर पी डब्लू डी विभाग ने मार्ग में बने गढ्ढे को तो भरवा दिया लेकिन मार्ग को लेबल नहीं किया जिससे पुल के बीचों-बीच मार्ग बहुत खराब हो गया जिस कारण वहां पर आए दिए हादसे होते रहते हैं।

  • रिपोर्ट :- संकेत अस्थाना
Share This Article