गोकसी की घटनामें छह लोग गिरफ्तार। पूछताछ जारी।

रुपईडीहा(बहराइच)।प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की सुबह थाना रुपईडीहा के रंजीत बोझा गांव में गोकसी की घटना की सूचना रुपईडीहा पुलिस को प्राप्त हुई थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आई।एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर गोवंश के अवशेष, खाल के साथ रंगे हाथ 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।रंजीत बोझा के रहने वाले मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद मजीद, ने अपने ही घर में 3 से 4 साल का बछड़ा पाल रखा था और उसी मकान के अंदर ही गोकसी हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की उन्होंने बताया कि गोवंश अवशेष व कई उपकरण बरामद किए गए है। इसके अलावा कई थानों की पुलिस बुलाकर गोकशी करने वालों की छानबीन की जा रही है ।
रंजीत बोझा गांव में हुए गोकशी के मामले को सीओ नानपारा स्वयं से देख रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 06 लोगों को इस मामले मे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं। इसमें 02 महिलाएं सामिल होने की भी जानकारी मिली है।

रिपोर्टर- रईस अहमद

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...