बहराइच- कोतवाली नानपारा के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबेल के हौज़ में मिली एक युवक की लाश युवक की पहचान ननाऊ उर्फ केवल प्रसाद पुत्र मनोहर निवासी बंजरवा भटेहटा के रूप में हुई है….
ग्रामवासी से मिली जानकारी अनुसार एक युवक सुबह अपना खेत देखने गया था तभी अचानक युवक की लाश देखकर अफरा तफरी का माहौल मच गया मौके पर पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
- गौरव शुक्ल बहराइच