बहराइच- आगामी ईदुल-अजहा त्योहार के मद्देनजर स्थानीय थाना रुपईडीहा प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। लेकिन ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक नवाबगंज हरिश्चंद्र वर्मा के आह्वान पर ग्राम प्रधानो ने बैठक का बहिष्कार किया संघ के आह्वान पर ग्राम प्रधानों ने बैठक में भाग नही लिया,श्री वर्मा ने बताया कि विगत दिनों गोकसी की हुई घटना का ग्राम प्रधान संघ घोर निंदा करता है।उक्त घटना में ग्राम रंजीतबोझा के प्रधान प्रतिनिधि काले रायनी को चुनावी माहौल चलते फर्जी मुकदमे में फसाये जाने को लेकर यह बहिष्कार किया गया है।
रिपोर्ट- रईस अहमद