- रिपोर्ट-नवीन कुमार
झांसी-थाना बबीना क्षेत्र के मुहल्ला मातनपूरा निवासी रूपा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने बीती 10 अगस्त को थाना बबीना पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया था की घटना 10 अगस्त सुबह 7 बजे की की है पति धर्मेंद्र कुमार अपनी जगह पर मकान निर्माण के लिए ईटा प्लाट पर रख रहे थे तभी मुहल्ले के ही श्री राम,सौरभ,नरेंद्र व सुरेंद्र आये और पति के साथ गाली -गलौच करने लगे। महिला के पति धर्मेंद्र ने उक्त लोगो को गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने एक राय होकर महिला के पति के साथ लाठी डंडों व लोहे के सरिया से हमला कर दिया पति की चीख सुनकर ननद व सास बचाने गयी तो उक्त लोगो ने उन्हें भी मारापीटा पीटा,जिससे महिला का पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही पीड़ित महिला रूपा देवी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगो के खिलाफ धारा 323,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मगर दबंगो लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई तो अभी भी पीड़ित परिवार भयभीत है कि उक्त लोग किसी घटना को अंजाम दे सकते है। सूत्रों की माने तो उक्त दबंग लोग पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाब बना रहे है।