रामपुर। जनपद मे लगभग 6500 घर स्वामियो द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही है प्रायः देखा जा रहा है कि उपभोक्ता अपने घर की छत पर स्ट्रीट लाईट सीधे विद्युत सप्लाई से जलाते है और उसी स्ट्रीट लाईट से रात्रि मे अतिरिक्त केबिल जोड़कर घर की सप्लाई भी चलायी जाती है जोकि प्रत्यक्ष रूप से विद्युत चोरी है। ऐसी समस्त स्ट्रीट लाईटो को हटवाकर उक्त व्यक्तियो के विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। उपभोक्ता केवल अपने मीटर की सप्लाई से स्ट्रीट लाईट जला सकते है बशर्ते निरीक्षण के दौरान यह स्पष्टरूप से दिखाई देना चाहिए तथा उपभोक्ता के मीटर की खपत किसी भी अवस्था मे मानक से कम नही होनी चाहिए।
- रिपोर्ट :- गौरव जैन